अल्मोड़ा: जम्मू कश्मीर से केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटा दिया है.सुप्रीम कोर्ट के जाने माने वकील प्रशांत भूषण ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना गैर संवैधानिक बताया है. उनका कहना है कि इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेकर हस्तक्षेप करना चाहिए.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण अल्मोड़ा पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि जिस तरह से कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर उसे केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया है वह गैर सवैधानिक है. उनका कहना है कि वहां के लोगों और सरकार को बताए बिना ही वहां राष्ट्रपति शासन लगाकर यह कदम उठाया गया जो संविधान के खिलाफ है.