दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NCP नेता प्रफुल्ल पटेल से ईडी की 12 घंटे तक पूछताछ

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के करीबी इकबाल मिर्ची से जुड़े धनशोधन मामले में समन मिलने के बाद ईडी कार्यालय पहुंचे. ईडी ने पटेल से 12 घंटे तक पूछताछ की.

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल (फाइल फोटो)

By

Published : Oct 19, 2019, 11:15 AM IST

मुंबई : राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल से धन शोधन जांच के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को करीब 12 घंटों तक पूछताछ की.

ज्ञात हो कि धनशोधन की यह जांच अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के सहायक इकबाल मिर्ची की कथित गैर कानूनी संपति से जुड़ी है.

संप्रग सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री पटेल रात करीब साढ़े 10 बजे दक्षिण मुंबई में बल्लार्ड एस्टेट स्थित ईडी कार्यालय से बाहर निकले.

बता दें, वह सुबह साढ़े 10 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे थे.

केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने पहले बताया कि वरिष्ठ ईडी अधिकारी शाम करीब साढ़े छह बजे कार्यालय से चले गए थे लेकिन जांच अधिकारी के साथ पटेल की पूछताछ चलती रही.

गौरतलब है कि पटेल द्वारा प्रवर्तित एक रियल इस्टेट कंपनी और इकबाल मिर्ची की पत्नी के बीच हुए एक सौदे को ले कर जांच चल रही है.

इसे भी पढे़ं-प्रफुल्ल पटेल को ED का समन, इकबाल मिर्ची से तार जुड़े होने की आशंका

बता दें, विमानन घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक अन्य मामले में ईडी पटेल से पहले ही पूछताछ कर चुका है.

दरअसल हाल ही में पटेल ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अपने कथित सौदे की खबरों को कोरी अटकलें बता कर खारिज कर दिया था.

उल्लेखनीय है कि ईडी ने हाल ही में मिर्ची के दो कथित सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. इकबाल मिर्ची की 2013 में लंदन में मौत हो गयी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details