भोपाल: राजधानी के मिंटो हॉल में हुए संत समागम के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा भगवा को लेकर विवादित बयान दिया गया था. जिसके बाद से ही प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. दिग्विजय सिंह के बयान के बाद से ही लगातार उनका विरोध हो रहा है. कुछ हिंदू संगठनों ने उन्हें मंदिर में प्रवेश न देने के पोस्टर भी लगा डाले हैं और मांग की गई है कि किसी भी हाल में दिग्विजय सिंह को मंदिर के अंदर ना आने दिया जाए.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा संत समागम के दौरान कहा गया था कि भगवा वस्त्र पहनकर मंदिरों में बलात्कार हो रहे हैं. जिसे कई हिंदू संगठनों ने भगवे का अपमान बताया है. वहीं दिग्विजय सिंह की जमकर निंदा भी हो रही है. यही वजह है कि अब हिंदू संगठन खुलकर दिग्विजय सिंह के विरोध में उतर आए हैं और जगह-जगह उनके खिलाफ पोस्टर लगाए जा रहे हैं.