दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बुजुर्गों, दिव्यांगों के लिए डाक मतपत्र से मतदान करना होगा आसान

चुनाव आयोग ने बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए डाक मतपत्रों के चयन की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाया है. अब बीएलओ 80 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों और दिव्यांगों के घरों तक डाक मतपत्रों के चयन के लिए आवश्यक फॉर्म पहुंचाएंगे और फिर मतदाता के घर से भरा हुआ फॉर्म एकत्र कर निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जमा करेंगे.

postal-ballot-facility
डाक मतपत्र से मतदान

By

Published : Oct 4, 2020, 4:32 PM IST

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और दिव्यांगों के लिए डाक मतपत्रों का चयन करने की प्रक्रिया को अधिक सुविधाजनक बनाते हुए नए निर्देश जारी किए हैं. मतदान केंद्र स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) 80 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों और दिव्यांगों के घरों तक डाक मतपत्रों के चयन के लिए आवश्यक फॉर्म पहुंचाएंगे.

मतदाता डाक मतपत्र का विकल्प चुनते हैं तो बीएलओ अधिसूचना जारी होने के पांच दिनों के भीतर मतदाता के घर से भरा हुआ फॉर्म 12-डी एकत्र कर निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जमा करेगा.

चुनाव आयोग द्वारा तीन अक्टूबर को सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को भेजे गए पत्र में यह निर्देश दिया गया है.

आयोग ने पिछले हफ्ते चुनावी प्रदेश बिहार की अपनी यात्रा के दौरान नागरिक संगठनों और मीडिया से प्राप्त सुझावों के आधार पर यह निर्देश जारी किए हैं. आयोग ने कहा कि नए निर्देश सभी चुनावों और उप-चुनावों में लागू होंगे. इनमें वह उपचुनाव भी शामिल हैं, जो 56 विधानसभा क्षेत्रों और एक लोक सभा सीट के लिए होने हैं.

यह भी पढ़ें- सख्त मानदंडों के साथ तैयार करनी होगी मतदाताओं की सूची

निर्देश के अनुसार, निर्वाचन अधिकारी (आरओ) मतदान टीम तैनात करेंगे, जो पूर्व-सूचित तारीखों पर डाक मतपत्र वितरित और एकत्र करेगी तथा आरओ को सौंपेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details