श्रीनगर : कश्मीर में पोस्ट पेड मोबाइल फोन सेवा सोमवार 12 बजे दोपहर से से बहाल हो जाएगी. जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के केंद्र के फैसले के बाद मोबाइल सेवा पर रोक लगा दी गयी थी. इस तरह, 68 दिन के बाद सेवा फिर से बहाल होगी. जम्मू-कश्मीर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रोहित कंसल ने इस आशय की जानकारी दी.
घाटी में इंटरनेट सेवा बहाल किए जाने के लिए उपभोक्ताओं को कुछ और समय तक इंतजार करना होगा.
एक दिन पहले अधिकारियों ने कहा था कि फैसला किया गया है कि आरंभ में पोस्ट पेड मोबाइल सेवा बहाल की जाएगी और प्रीपेड सेवा बाद में शुरू की जाएगी. उन्होंने जोर दिया कि पोस्ट पेड मोबाइल सेवा के लिए उपभोक्ताओं को समुचित सत्यापन भी कराना होगा.
घाटी में 66 लाख मोबाइल उपभोक्ता हैं, जिनमें तकरीबन 40 लाख उपभोक्ताओं के पास पोस्ट पेड सुविधा है.