दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर में पोस्ट पेड मोबाइल फोन सेवा सोमवार से होगी बहाल - post paid mobile service in kashmir

जम्मू-कश्मीर में लैंड लाइन सेवा की बहाली के बाद सरकार ने मोबाइल सेवा पर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. सोमवार से सेवा बहाल कर दी जाएगी. जानें विस्तार से कश्मीरियों को इसका कितना था इंतजार..

मीडिया से बात करते रोहित कंसल

By

Published : Oct 12, 2019, 12:28 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 7:17 PM IST

श्रीनगर : कश्मीर में पोस्ट पेड मोबाइल फोन सेवा सोमवार 12 बजे दोपहर से से बहाल हो जाएगी. जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के केंद्र के फैसले के बाद मोबाइल सेवा पर रोक लगा दी गयी थी. इस तरह, 68 दिन के बाद सेवा फिर से बहाल होगी. जम्मू-कश्मीर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रोहित कंसल ने इस आशय की जानकारी दी.

घाटी में इंटरनेट सेवा बहाल किए जाने के लिए उपभोक्ताओं को कुछ और समय तक इंतजार करना होगा.
एक दिन पहले अधिकारियों ने कहा था कि फैसला किया गया है कि आरंभ में पोस्ट पेड मोबाइल सेवा बहाल की जाएगी और प्रीपेड सेवा बाद में शुरू की जाएगी. उन्होंने जोर दिया कि पोस्ट पेड मोबाइल सेवा के लिए उपभोक्ताओं को समुचित सत्यापन भी कराना होगा.

घाटी में 66 लाख मोबाइल उपभोक्ता हैं, जिनमें तकरीबन 40 लाख उपभोक्ताओं के पास पोस्ट पेड सुविधा है.

पर्यटकों के लिए घाटी को खोले जाने का परामर्श जारी करने के तीन दिन बाद यह निर्णय हुआ है.

पर्यटन से जुड़े संगठनों ने प्रशासन से अनुरोध किया था कि मोबाइल फोन काम नहीं करेंगे, तो कोई भी पर्यटक घाटी नहीं आना चाहेगा.

लैंडलाइन सेवा आंशिक तौर पर 17 अगस्त को बहाल की गयी थी और चार सितम्बर तक करीब सभी 50,000 लैंडलाइनों को बहाल करने की घोषणा की गयी.

जम्मू में संचार-व्यवस्था कुछ दिन के भीतर ही बहाल कर दी गयी थी और मोबाइल इंटरनेट सेवा भी मध्य अगस्त में चालू कर दी गयी. हालांकि, दुरुपयोग के बाद मोबाइल फोन पर इंटरनेट सेवा 18 अगस्त को रोक दी गयी थी.

Last Updated : Oct 12, 2019, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details