दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

J-K : कश्मीर में शनिवार से शुरू होगी पोस्ट पेड फोन सेवा

कश्मीर में 68 दिन बाद शनिवार से पोस्ट पेड फोन सेवा शुरू होगी. जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी.

By

Published : Oct 11, 2019, 3:36 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 4:29 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

श्रीनगर : कश्मीर में शनिवार से पोस्ट पेड मोबाइल सेवा शुरू हो जाएगी. जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद राज्य में फोन सेवा रोक दी गई थी. कश्मीर में 68 दिन बाद फिर से मोबाइल सेवा शुरू होगी. इससे पहले जम्मू क्षेत्र में फोन सेवा बहाल कर दी गई थी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

बता दें, अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के बाद सरकार ने माहौल बिगड़ने की स्थिति को देखते हुए राज्य में मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी.

अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल पोस्ट पेड फोन सेवा शुरू की जाएगी, इंटरनेट सेवा और प्रीपेड मोबाइल सेवा के लिए लोगों को कुछ दिन का इंतजार करना होगा.

घाटी में करीब 66 लाख मोबाइल उपभोक्ता हैं, जिसमें करीब 40 लाख लोग पोस्ट पेड सेवा का इस्तेमाल करते हैं.

घाटी में पर्यटक सेवा शुरू करने के दो दिन के बाद पोस्ट पेड फोन सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है.

जम्मू में अगस्त के मध्य में मोबाइल और इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई थी. हालांकि, इंटरनेट के दुरुपयोग के बाद 18 अगस्त को फिर से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी.

Last Updated : Oct 11, 2019, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details