नई दिल्ली : पुर्तगाल के राष्ट्रपति रेबेलो डी सूसा भारत दौरे पर हैं. उन्होंने आज पीएम मोदी से मुलाकात की.मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश और शिक्षा के क्षेत्रों से जुड़ी बातचीत हुई. दोनों देशों के बीच कई अहम करार भी किए गए हैं.
दरअसल, शुक्रवार को भारत-पुर्तगाल द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा के बाद दोनों देशों के बीच और समझौता हुए. बता दें कि अंतिम बार पुर्तगाल के राष्ट्रपति ने 2007 में भारत दौरा किया था.
इससे पहले राष्ट्रपति सूसा ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी भेंट की. मुलाकात के पहले राष्ट्रपति भवन प्रांगण में राष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत किया गया. राष्ट्रपति सूसा राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि भी दी.
इससे पहले पुर्तगाल के राष्ट्रपति मारसेलो रेबेलो डी सूसा गुरुवार रात को चार दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.
पुर्तगाली राष्ट्रपति के साथ राज्य और विदेश मामलों के मंत्री प्रोफेसर ऑगस्टो सैंटोस सिल्वा, अंतरराष्ट्रीयकरण राज्य सचिव प्रोफेसर यूरिको ब्रिलेंटे डायस और राष्ट्रीय रक्षा जोर्ज सेगुरो सेंचुरी के राज्य सचिव भी आए हैं. यह राष्ट्रपति मारसेलो की पहली भारत यात्रा है.
आधिकारिक रूप से जारी किए पत्र के मुताबिक वह हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ लंच करेंगे और दोनों के बीच उच्च स्तरीय वार्ता भी करेंगे.