दिल्ली

delhi

तेजस्वी का विवादित बयान, 'बाबू साहब' के सामने सीना तानकर चलते थे गरीब

By

Published : Oct 26, 2020, 6:07 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले तेजस्वी यादव ताबड़तोड़ रैलियां और सभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने डेहरी में कुछ ऐसा बयान दिया, जिससे सियासी विवाद बढ़ सकता है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

सासाराम :बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार थमने के कुछ ही घंटे पहले महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने इशारों ही इशारों में जातिवाद कार्ड खेल दिया है. अपनी डेहरी की सभा में उन्होंने कहा कि नीतीश राज में जनप्रतिनिधियों और आम आदमी की कोई सुनवाई नहीं होती. लालू राज में गरीब 'बाबू साहब' के सामने सीना तानकर चलते थे.

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले तेजस्वी यादव ताबड़तोड़ रैलियां और सभाएं कर रहे हैं, लेकिन रोहतास जिले के डिहरी विधानसभा में उनके बयान के बाद सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड उन्हें घेरते हुए उनपर ध्रुवीकरण करके वोट लेने का आरोप लगाया है.

प्रचार में गरजे तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने यहां कहा कि 'लालू के शासन में गरीब सीना तान के 'बाबू साहब' के सामने चलते थे, जो कर्मचारी काम करेगा उसे सम्मान मिलेगा, जो गलत काम करेगा उसे सजा मिलेगी. 15 साल जो व्यक्ति (नीतीश कुमार) रोजगार नहीं दिया, कारखाना नहीं लगाया, गरीबी नहीं हटाया वो अगले 5 साल क्या करेगा.

पढ़ें-बिहार महासमर 2020: रवि किशन ने विरोधियों से पूछा- 'कौने बात के घमंड बा'

तेजस्वी यहां फतेह बहादुर सिंह के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन का जिक्र करते हुए नीतीश पर निशाना साधा और कहा कि अब हेलिकॉप्टर में उड़ रहे हैं, लेकिन जब मजदूरों को बुलाना था तो हेलिकॉप्टर नहीं उड़ाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details