दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाल मजदूरी में फंसकर बर्बाद हो रहा बचपन, हैदराबाद पुलिस ने 50 से अधिक बाल श्रमिकों को बचाया

बाल मजदूरी जैसी गंभीर समस्या आज भी हमारे देश में कम होने का नाम नहीं ले रही. मजदूरी में फंसकर बर्बाद हो रहा है बचपन. ऐंसा ही एक मामला सामने आया है हैदराबाद के साईनगर स्थित चूड़ी निर्माण उद्योग में. जहां काम कर रहे करीब 50 से अधिक बाल श्रमिकों को उसके कंपनी के मालिकों के चंगुल से छुड़ाया है. जानें क्या है पूरा मामला

बाल मजदूरी में फंसकर बर्बाद हो रहा बचपन

By

Published : Jul 13, 2019, 2:56 PM IST

हैदराबाद: बाल मजदूरी खत्म करने के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक प्रतिबद्ध है. यहां तक कि इसके लिए सजा का भी प्रावधान किया गया है, लेकिन बाल मजदूरों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

आपको बता दें कि हैदराबाद पुलिस ने साईनगर स्थित चूड़ी निर्माण उद्योग में काम कर रहे करीब 50 से अधिक बाल श्रमिकों को उसके कंपनी के मालिकों के चंगुल से छुड़ाया है. आपको बता दें कि ये नाबालिग बच्चे अलग-अलग राज्यों से आए हैं.

बाल मजदूरी में फंसकर बर्बाद हो रहा बचपन को पुलिस ने रोका, देखें वीडियो

पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

पढ़ें:गाजियाबाद: स्कूली बच्चों से मजदूरी कराने का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग में हड़कंप

बालापुर पुलिस पूछताछ कर रही है कि वे कहां से आए हैं, उन्हें कौन लाया है? पुलिस ने मामला दर्ज कर कंपनी के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया है.

बाल मजदूरी की समस्या समय से निपटने के लिए राज्य पुलिस अग्रसर है. बाल मजदूरी जैसी समस्या को अगर समय रहते जड़ से नहीं मिटाया गया तो इससे पुरे देश का भविष्य संकट में आ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details