दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा : लॉकडाउन के दौरान परिजनों संग जगन्नाथ मंदिर में गए इंस्पेक्टर, सस्पेंड

इंस्पेक्टर दीपक कुमार जेना जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. उन पर आरोप है कि वह लॉकडाउन के दौरान परिवार सहित मंदिर में दाखिल हुए.

दीपक कुमार जेना
दीपक कुमार जेना

By

Published : Apr 20, 2020, 9:27 PM IST

भुवनेश्वर : एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को जानाकारी दी है कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर में प्रवेश करने के आरोप में राज्य के पुलिस महानिदेशक अभय ने जाजपुर जिले के बडचणा थाना के थानाधिकारी दीपक जेना को निलंबित कर दिया है.

उन्होंने बताया कि डीजीपी ने इंस्पेक्टर दीपक कुमार जेना को निलंबित कर दिया है.

शिकायकर्ता का पत्र (पेज एक)

ओडिशा पुलिस ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी के उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है. इसके बावजूद उन्होंने परिवार सहित मंदिर में प्रवेश किया.

कायकर्ता का पत्र (पेज 2)

गौरतलब है कि यह मामला उस समय सामने आया जब ऑन ड्यूटी हवलदार ने उन्हें मंदिर में घुसने से रोकने की कोशिश की,

ABOUT THE AUTHOR

...view details