दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलिस इंस्पेक्टर ने दिखाई बहादुरी, कुएं में उतर कर बचाई दो की जान

तेलंगाना पुलिस अधिकारी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दो लोगों की जान बचाते देखा जा सकता है. अपनी जान पर खेल कर इंस्पेक्टर ने दोनों की जान बचाई है.

पुलिस इंस्पेक्टर स्रुजान रेड्डी.

By

Published : May 29, 2019, 8:20 PM IST

करीमनगर: तेलंगाना पुलिस की जाबांजी का एक वीडियो सामने आया है. जाबांज पुलिस अधिकारी ने अपनी जान दांव पर लगाकर दो लोगों की जान बचाई. गहरे-अंधेरे कुएं में उतर कर पुलिस अधिकारी ने दोनों को सकुशल बाहर निकाला.

ये घटना करीमनगर जिले के जमिकुंटा कस्बे की है. दमकल की टीम के आने में हो रही देरी को देखते हुए जाबांज ने अपनी जान की जरा भी परवाह न की और कुएं में उतर गया. पुलिस इंस्पेक्टर स्रुजान रेड्डी रस्सी लटका कर 60 फीट गहरे कुएं में उतरा और दोनों लोगों की जान बचाई. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बल ने इंस्पेक्टर का सहयोग किया.

पुलिस इंस्पेक्टर स्रुजान रेड्डी की जाबांजी.

कुएं में गिरने वाले शक्स के नाम ओल्लाला मलाइया और मारेपल्ली रविंदर है. दोनों ही मडिपेल्ली गांव के रहने वाले हैं. ये गांव करीमनगर से 58 किलोमीटर दूर हैं. ये दोनों कुएं में उतरे और फिर उसमें फंस गए.

कुएं की गहराई को देखते हुए ये सोचने की बात हो गई थी क्या फंसे हुए दोनों लोगों को ताजा हवा सांस लेने के लिए मिल पा रही है या वे संघर्ष कर रहे हैं. कुआं पक्का नहीं था इसलिए उसके ढहने के भी अनुमान लगाए जा रहे थे.

तेलंगाना डीजीपी ने ट्वीट कर की सराहना.

थोड़ी देर से दमकल के कर्मी पहुंचे तब तक इंस्पेक्टर ने एक व्यक्ति को बाहर निकाल लिया था. दूसरे को निकालने के लिए दमकल की टीम ने सीढ़ी लगाई, जिसका प्रयोग कर इंस्पेक्टर ने दूसरे व्यक्ति को भी बाहर निकाला. दोनों ही पीड़ितों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. लोग इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर उनके काम की सराहना कर जांबाजी के किस्से सुना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details