नारायणपुर: अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से हुई फायरिंग में 5 नक्सली ढेर हुए हैं. वहीं दो जवान घायल हुए हैं, जिसमें से एक जवान गंभीर है, जिसे हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया जा रहा है. डीआईजी नक्सल आपरेशन पी. सुंदरराज ने मामले की पुष्टि की है.
पांचों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं पांच से भी अधिक नक्सलियों के मारे जाने और कुछ के घायल होने की बात कही जा रही है. डीआईजी नक्सल आपरेशन पी. सुंदरराज ने पुष्टि की है. फिलहाल, मुठभेड़ खत्म हो चुकी है और मौके पर सर्चिंग जारी है.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर सरकार ने राजनेताओं से श्रीनगर की यात्रा नहीं करने को कहा
बता दें कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस की टीम नदी और नालों को पार कर अबूझमाड़ के घने जंगलों में पहुंची थी. इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस की टीम ने नक्सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दी है. नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग ने भी मुठभेड़ की पुष्टि की है.
बता दें कि अबूझमाड़ नक्सलियों का गढ़ है, वहां पहुंचना ही पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. यह कार्रवाई बहुत अंदर तक घुसकर की गई. नक्सलियों की मांद में सुरक्षाबल घुसे हुए हैं.