दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ENCOUNTER: अबूझमाड़ में मुठभेड़, पुलिस ने मार गिराए पांच नक्सली - नारायणपुर में एनकाउंटर

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ स्थित जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. फायरिंग में पांच नक्सली ढेर हुए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Aug 24, 2019, 12:04 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 2:25 AM IST

नारायणपुर: अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से हुई फायरिंग में 5 नक्सली ढेर हुए हैं. वहीं दो जवान घायल हुए हैं, जिसमें से एक जवान गंभीर है, जिसे हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया जा रहा है. डीआईजी नक्सल आपरेशन पी. सुंदरराज ने मामले की पुष्टि की है.

पांचों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं पांच से भी अधिक नक्सलियों के मारे जाने और कुछ के घायल होने की बात कही जा रही है. डीआईजी नक्सल आपरेशन पी. सुंदरराज ने पुष्टि की है. फिलहाल, मुठभेड़ खत्म हो चुकी है और मौके पर सर्चिंग जारी है.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर सरकार ने राजनेताओं से श्रीनगर की यात्रा नहीं करने को कहा

बता दें कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस की टीम नदी और नालों को पार कर अबूझमाड़ के घने जंगलों में पहुंची थी. इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

ट्वीट सौ. (@ANI)
पुलिस की टीम ने नक्सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दी है. नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग ने भी मुठभेड़ की पुष्टि की है.

बता दें कि अबूझमाड़ नक्सलियों का गढ़ है, वहां पहुंचना ही पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. यह कार्रवाई बहुत अंदर तक घुसकर की गई. नक्सलियों की मांद में सुरक्षाबल घुसे हुए हैं.

Last Updated : Sep 28, 2019, 2:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details