दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जहरीली शराब कांड : पुलिस ने दो फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार

पंजाब में जहरीली शराब पीने से अभी तक 104 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने कार्रवाई कर दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराएं दर्ज की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Police arrested two absconding accused
जहरीली शराब कांड आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 8, 2020, 8:32 AM IST

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने जहरीली शराब त्रासदी के संबंध में शुक्रवार को दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया और इस मामले से जुड़े सभी मुख्य आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी में हत्या की धाराओं को दर्ज किया.

पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के निर्देश पर जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में जिम्मेदार सभी मुख्य आरोपियों के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 को जोड़ा गया है.

अब तक इस मामले में कुल 54 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें से तरन तारन में 37, अमृतसर ग्रामीण में नौ और बटाला में आठ गिरफ्तारियां की गईं.

पढ़ें -पंजाब में जहरीली शराब से 104 की मौत, सीएम पर लग रहे गंभीर आरोप

तरन तारन में शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और कहा कि जहरीली शराब कांड में 121 लोगों की जान चली गई.

उन्होंने कहा कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि 'हत्या' थी जिसके लिए दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details