नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मध्य प्रदेश के रेहड़ी पटरी वालों के साथ 'स्वनिधि संवाद' करेंगे. कोविड-19 महामारी से प्रभावित रेहड़ी पटरी वालों को पुन: आजीविका से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने 'प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना' की शुरुआत की है.
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ सितम्बर को मध्य प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ 'स्वनिधि संवाद' करेंगे.
बयान के मुताबिक मध्य प्रदेश द्वारा इस योजना के अंतर्गत 4.50 लाख पात्र रेहड़ी पटरी वालों का पंजीकरण किया गया है. चार लाख से अधिक रेहड़ी पटरी वालों को परिचय-पत्र तथा वेंडर प्रमाण-पत्र जारी किए गए हैं.
बयान में कहा गया, 'मध्य प्रदेश ने 2.45 लाख योग्य लाभार्थियों के आवेदन, पोर्टल पर बैंकों के समक्ष प्रस्तुत कर दिए हैं. पोर्टल पर आवेदनों में से आज तक 1.40 लाख रेहड़ी पटरी वालों को 140 करोड़ की राशि की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है.'