मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रीस्कॉट मॉरिसन ने न्यूजीलैंडमें हुए आतंकी हमले की निंदाकी है. उन्होंने कहा है कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कोई कैसे तरह इस तरह की हिंसा में शामिल हो सकता है.
ऑस्ट्रेलिया ने हमले के शोक में अपने राष्ट्रीय ध्वज को झुकाया है.
बता दें कि न्यूजीलैंडके क्राइस्टचर्च स्थित अलनूर मस्जिद में हुए हमले में कुल 49 लोगों की मौत हो गई. इस हमले को मुसलमानों के खिलाफ पश्चिमी देशों में हुए में सबसे भयानक माना जा रहा है.
हमला करने वाले बन्दूकधारियों में से एक आस्ट्रेलियाई मूल का नागरिक बताया जा रहा है. पीएम मॉरिसन ने उसे "एक चरमपंथी, दक्षिणपंथी, हिंसक आतंकवादी" बताया. मॉरिसन ने आस्ट्रेलियन नागरिक के शामिल होने की अटकलों के बीच जांच करवाने का एलान किया है.