दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने न्यूजीलैंड पर हुए आतंकी हमले की निन्दा की - क्राइस्टचर्च स्थित अल नूर मस्जिद

हमले में 49 लोगों की मौत पर वैश्विक निंदा. हमलावर ऑस्ट्रेलियाई मूल का नागरिक. ऑस्ट्रेलिया के PM मॉरिसन ने वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात की.

स्कॉट मॉरिसन

By

Published : Mar 15, 2019, 6:50 PM IST

Updated : Mar 15, 2019, 7:11 PM IST

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रीस्कॉट मॉरिसन ने न्यूजीलैंडमें हुए आतंकी हमले की निंदाकी है. उन्होंने कहा है कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कोई कैसे तरह इस तरह की हिंसा में शामिल हो सकता है.

ऑस्ट्रेलिया ने हमले के शोक में अपने राष्ट्रीय ध्वज को झुकाया है.

बता दें कि न्यूजीलैंडके क्राइस्टचर्च स्थित अलनूर मस्जिद में हुए हमले में कुल 49 लोगों की मौत हो गई. इस हमले को मुसलमानों के खिलाफ पश्चिमी देशों में हुए में सबसे भयानक माना जा रहा है.

हमला करने वाले बन्दूकधारियों में से एक आस्ट्रेलियाई मूल का नागरिक बताया जा रहा है. पीएम मॉरिसन ने उसे "एक चरमपंथी, दक्षिणपंथी, हिंसक आतंकवादी" बताया. मॉरिसन ने आस्ट्रेलियन नागरिक के शामिल होने की अटकलों के बीच जांच करवाने का एलान किया है.

पढ़ें-न्यूजीलैंड की 2 मस्जिदों में फायरिंग, 49 की मौत, FB पर लाइव

मॉरिसन ने कहा कि हम इस घटना से आक्रोशित हैं और हमले की आलोचना करते हैं.

इससे पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया गया. इसमें दावा किया गया था कि हमलाकरनेवालों में से एक व्यक्ति ब्रेंटन टैरेंट नोट है. नोट ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुआ बताया जा रहा है.

ऐसा माना जाता है कि नोट ने उत्तरी न्यू साउथ वेल्स में ग्राफ्टन में रहने के लिए समय बिताया था.

इस पर PM मॉरिसन ने तीखे लहजे में कहा कि ऐसे लोगों का कोई नाम नहीं होता. इस मामले पर उन्होंने वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात कर अहम जानकारी ली.

Last Updated : Mar 15, 2019, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details