नई दिल्ली :कोरोना वैक्सीन (टीका) और इसके वितरण की तैयारियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बैठक की. प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कोरोना महामारी से बचाव की तैयारियां और टीके के वितरण संबंधी तैयारियों की समीक्षा की. प्रधानमंत्री के साथ इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) और केंद्र सरकार के अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे. प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि टीका बनने के बाद वैश्विक समुदाय की मदद करने का प्रयास करना चाहिए. पड़ोस के देशों तक प्रयासों को सीमित नहीं करना चाहिए. पीएम ने कहा कि टीके, दवाइयां और आईटी प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए पूरी दुनिया तक पहुंचने की कोशिश होनी चाहिए.
वैक्सीन को तेजी से पहुंचाने की व्यवस्था हो
प्रधानमंत्री ने आगे निर्देश दिया कि देश के सभी कोनों की स्थितियों को देखते हुए वैक्सीन को तेजी से पहुंचाने की व्यवस्था होनी चाहिए. प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि लॉजिस्टिक्स, डिलीवरी और एडमिनिस्ट्रेशन में हर कदम को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री ने चुनाव आयोजन की तरह टीका वितरण की प्रणाली विकसित करने का सुझाव दिया. उन्होंने इसमें सरकारी और नागरिक समूहों के प्रत्येक स्तर की भागीदारी सुनिश्चित करने का सुझाव दिया. प्रधानमंत्री ने त्योहारों के दौरान सामाजिक दूरी, कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने और आत्मसंयम बरतने की अपील की.