नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (बृहस्पतिवार) से दो दिनों के लिए कर्नाटक के दौरे पर हैं. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी कर्नाटक में पांच डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे. एक बयान के अनुसार यह कदम रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी अनुसंधान क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए है.
बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार दो जनवरी 2020 को पांच डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री तुमकुर में श्री सिद्धगंगा मठ भी जाएंगे, जहां वह श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी के एक स्मारक संग्रहालय की आधारशिला रखने के क्रम में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे.
तुमकुर में ही किसानों के मोदी सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने उनकी जरूरतों की उपेक्षा की है.
वे अपनी इस यात्रा के दौरान प्रार्थना में शामिल होने के साथ-साथ इस मठ में पौधारोपण भी करेंगे. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा, श्री सिद्धलिंगेश्वर स्वामी सहित अन्य गणमान्यजन भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.