नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ अप्रैल को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विपक्ष के नेताओं से बात से करेंगे. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी उन्हीं पार्टी के नेताओं से करेंगे, जिनके संसद में पांच से अधिक सदस्य हैं. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी.
देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है. प्रधानमंत्री मोदी समय-समय पर कोरोना की स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के नेताओं से बात करने से पहले दो बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्रियों से राज्यों की स्थिति, और प्रदेश में इस महमारी से निबटने के लिए क्या-क्या किया जा रहा है. इसकी जानकारी ली.