नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के उच्च स्तरीय सत्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के समापन सत्र में नार्वे के प्रधानमंत्री तथा संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस भी शामिल होंगे.
भारत के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थाई सदस्य के चुनाव में जीत के बाद यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करेंगे. भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्य के रूप में 2021-22 सत्र के लिए निर्वाचित हुआ है.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के उच्च स्तरीय सत्र का विषय 'कोविड-19 के बाद बहुपक्षीयता' है, जो सुरक्षा परिषद को लेकर भारत की प्राथमिकता को दर्शाता है, जहां उसने कोविड-19 के बाद के विश्व में बहुपक्षीय सुधार की बात कही है.