नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत को अपने आईटी पेशेवरों पर बेहद गर्व है, जो साथी नागरिकों को सहज सेवा प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए नवप्रवर्तक और मेहनती पेशेवरों की महत्वपूर्ण भूमिका है.
पीएम मोदी ने इस क्रम में कई ट्वीट करते हुए अपने विचार साझा किए हैं. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'भारत को अपने आईटी पेशेवरों पर बेहद गर्व है, जो साथी नागरिकों को सहज सेवा प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए नवप्रवर्तक और मेहनती पेशेवरों की महत्वपूर्ण भूमिका है.'
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'यह कभी नहीं भूलना- सावधान रहो, मगर घबराओ नहीं! न केवल घर पर रहना जरूरी है, बल्कि उस शहर / कस्बे में भी रहना जहां आप हैं. अनावश्यक यात्राएं आपकी या दूसरों की मदद नहीं करेंगी. इस समय में हमारी ओर से हर छोटे प्रयास का एक बड़ा प्रभाव होगा.
पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'यह ऐसा समय है जब हम सभी को डॉक्टरों और अधिकारियों द्वारा दी गई सलाह को सुनना चाहिए. जिन लोगों को घर में पृथक रहने के लिए कहा गया है, मैं आपसे निर्देशों का पालन करने का आग्रह करता हूं. यह आपकी सुरक्षा के साथ-साथ आपके मित्रों और परिवार की भी रक्षा करेगा.'
वहीं एक और ट्वीट करके पीएम मोदी ने कोविड-19 इमर्जेंसी फंड में मालदीव की तरफ से दो लाख अमेरिकी डॉलर के योगदान की सराहना की.