दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM मोदी ने प्रयागराज कुंभ में डुबकी लगाई - प्रयागराज कुंभ

नरेंद्र मोदी

By

Published : Feb 24, 2019, 6:01 PM IST

Updated : Feb 24, 2019, 6:34 PM IST

2019-02-24 18:22:06

स्वच्छ कुंभ स्वच्छ आभार कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा कि तपोभूमि प्रयागराज में आकर धन्य हो गया

स्वच्छ कुंभ स्वच्छ आभार कार्यक्रम में बोलते पीएम मोदी

प्रयागराज में स्वच्छ कुंभ स्वच्छ आभार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि मैं तपोभूमि प्रयागराज में आकर धन्य हो गया. स्वच्छ कुंभ स्वच्छ आभार कार्यक्रम में मोदी ने स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सफाई कर्मियों की तारीफ की और सम्मानित किया.

  • प्रयागराज में जब कुम्भ लगता हैं तो सारा प्रयागराज ही कुम्भ हो जाता हैं. यहां के निवासी भी श्रद्धेय हो जाते है, प्रयागराज को एक खूबसूरत शहर के रूप में विकसित करने में और कुम्भ के सफल आयोजन करने में यहां के निवासियों ने भी पूरे देश को एक प्रेरणा दी है.
  • कुम्भ में यूपी पुलिस ने जो भूमिका निभाई है उसकी भी चर्चा काफी हो रही है. आपका खोया-पाया विभाग तो बच्चों, बुजुर्गों को अपनों से मिला देता है. आपने अपने काम गंभीरता से किए हैं. इसलिए सुरक्षा में लगे लोग भी अभिनंदन के अधिकारी हैं.
  • पिछली बार मैं जब यहां आया था तो मैंने कहा था कि इस बार का कुंभ अध्यात्म, आस्था और आधुनिकता की त्रिवेणी बनेगा. आज मुझे खुशी है कि आपने अपनी तपस्या से इसको साकार किया है. तपस्या को तकनीक से जोड़कर जो अद्भुत संगम बनाया गया, उसने भी सभी का ध्यान खींचा है.
  • आजादी के बाद से हमेशा अक्षय वट को किले में बंद कर के रखा जाता था लेकिन अब अक्षय वट को सभी के लिए खोल दिया गया है. मुझे बताया गया है कि रोज लाखों लोग अक्षय वट और सरस्वती कूप के दर्शन कर पा रहे हैं.
  • मैं पहले भी प्रयागराज आता रहा हूं, लेकिन गंगा जी की इतनी निर्मलता पहले नहीं देखी है. गंगाजी की ये निर्मलता नमामि-गंगे मिशन की दिशा व सरकार के सार्थक प्रयासों का उदाहरण है. 
  • इस अभियान के तहत प्रयागराज में गंगा में गिरने वाले 32 नाले बंद कराए गए हैं.
  • नमामि-गंगे के लिए अनेक स्वच्छाग्रही तो योगदान दे ही रहे हैं, आर्थिक रूप से भी मदद कर रहे हैं. 
  • मैंने भी इसमें छोटा सा योगदान किया है. सियोल पीस प्राइज़ के तौर पर मुझे जो 1.30 करोड़ रुपए की राशि मिली थी, उसको मैंने नमामि-गंगे मिशन के लिए समर्पित कर दिया है.
  • जिस जगह पर बीते हफ्ते में 20-22 करोड़ से ज्यादा लोग जुटे हों, वहां पर व्यवस्था करना बड़ा मुश्किल था. लेकिन आप सभी ने साबित कर दिया है कि दुनिया में नामुमकिन कुछ भी नहीं है.
  • हर व्यक्ति के जीवन में अनेक ऐसे पल आते हैं, जो अविस्मरणीय होते हैं. आज ऐसा ही एक पल मेरे जीवन में आया है, जिन स्वच्छाग्रहियों के पैर मैंने धोये हैं, वो पल जीवनभर मेरे साथ रहेगा.
  • कुम्भ के कर्मयोगियों में साफ सफाई कर रहे स्वच्छाग्रही भी शामिल हैं. जिन्होंने अपने प्रयासों से कुम्भ के विशाल क्षेत्र में हो रही साफ सफाई को दुनिया में चर्चा का विषय बना दिया हैं.
  • प्रयागराज में करोड़ों लोग तप, ध्यान और साधना कर रहे हैं. यहां हठ योगी भी है, तपयोगी भी हैं, मंत्रयोगी भी हैं और इन्हीं के बीच मेले की व्यवस्था में लगे मेरे कमर्ठ कर्मयोगी भी हैं.

2019-02-24 18:20:59

मोदी ने सफाई कर्मियों के पैर धोए और उन्हें सम्मानित किया

सफाई कर्मियों के पैर धोते मोदी.

स्नान और पूजा-अर्चना करने के बाद मोदी ने सफाई कर्मचारियों के पैर धोए और उन्हें सम्मानित किया. मोदी सफाई कर्मचारियों, स्वच्छाग्रहियों, पुलिस कर्मियों और नौसैनिकों को सम्मानित किया.

2019-02-24 16:36:21

पीएम मोदी ने कुंभ में संगम तट पर स्नान किया और पूजा-अर्चना की

संगम तट पर मोदी ने स्नान और पूजा-अर्चना की

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व प्रसिद्ध कुंभ में संगम तट पर स्नान किया. गंगा में डुबकी लगाने के बाद मोदी ने संगम तट पर पूजा-अर्चना की और दुग्धाभिषेक किया. बता दें, पीएम मोदी आज प्रयागराज के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने प्रयागराज में स्वच्छ कुंभ स्वच्छ आभार कार्यक्रम को संबोधित किया.

पीएम मोदी सड़क मार्ग से प्रयागराज पहुंचे. योगी आदित्यनाथ ने मोदी का स्वागत किया. मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.

पीएम मोदी इस अवसर पर महाकुंभ में स्वच्छता और व्यवस्था के लिए पुरस्कार भी बांटेंगे. मोदी सफाई कर्मचारियों, स्वच्छाग्रहियों, पुलिस कर्मियों और नौसैनिकों को पुरस्कार वितरित करेंगे. स्वच्छ भारत सम्मान लाभ पैकेज की डिजिटल घोषणा भी होगी. इसके बाद पीएम मोदी शहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और प्रयागराज में सफाई कर्मियों के साथ बातचीत करेंगे.

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंभ-2019 के आयोजन पर काफी निवेश किया है. खुद मुख्यमंत्री योगी इसकी व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं.

पाकिस्तान के सांसद दो दिन पहले कुंभ नगरी प्रयागराज पहुंचे थे. एक अनुमान के मुताबिक 15 जनवरी से औपचारिक रूप से शुरू हुए कुंभ में अब तक 15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.

कई श्रद्धालु कुंभ नगरी में कल्पवास भी करते हैं.
इससे पहले CM योगी कुंभ में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. उनके अलावा बीजेपी अद्यक्ष अमित शाह, मध्यप्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान भी कुंभ स्नान कर चुके हैं.

Last Updated : Feb 24, 2019, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details