पाटन: लोकसभा चुनाव में अपना प्रचार-प्रसार करते हुए पीएम मोदी आज गुजरात के पाटन जा पहुंचे. एक तरफ जहां उन्होंने पाटन की जनता के सामने अपनी उपलब्धियां गिनवाई तो वही दूसरी तरफ विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर विंग कमांडर अभिनंदन वापस नहीं आते तो वे पाकिस्तान को नहीं छोड़ते.
उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि जब अभिनंदन को पाकिस्तान ने पकड़ लिया था तो मैंने उनसे (पाकिस्तान) कहा कि यदि हमारे पायलट को कुछ भी हुआ तो हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे. यह सुनते ही सभा स्थल में मोदी-मोदी के नारे लगने लगे.
पीएम मोदी ने कहा कि या तो मैं रहूंगा या आतंकवाद. कांग्रेस नेताओं को सेना पर भरोसा नहीं है, इसलिए उनके नेता सेना की कार्रवाई पर भी सवाल उठाते हैं. पहले आए दिन बम धमाके होते थे, आतंकी लोगों के आंख के आंसू सूखने नहीं देते थे.