अहमदनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि पहले 10 वर्ष रिमोट वाली सरकार के दिनों में प्रत्येक दिन घोटालों, घपलों की खबरें आती थीं. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद दुनिया आज भारत को महाशक्ति के रूप में देख रही है.
पीएम ने कहा कि उन्हें खुशी है कि पूरा राष्ट्र रक्षा के लिए एक सुर में बात कर रहा है. यही विश्वास मेरी ताकत रहा है, जिसके बल पर मैं बड़े और कड़े फैसले ले पाया हूं.
अहमदनगर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने वहां की जनता से कहा कि अब आपको यह तय करना है कि ईमानदार चौकीदार चलेंगे या फिर भ्रष्टचारी नामदार. हिंदुस्तान के हीरो चलेंगे या फिर पाकिस्तान के पैरवीकार.
उन्होंने आतंकवाद से जुड़े मुद्दों पर बोलते हुए कहा कि इस चौकीदार ने आतंक के सरपरस्तों में ये डर बिठाया है कि उनकी एक भी गलती, उन्हें भारी पड़ेगी. ये चौकीदार उन्हें पाताल से खोजकर निकाल लाएगा और उन्हें सजा देगा.