दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर मोदी व शाह ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीआरपीएफ के 82वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर गृह मंत्री स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे.

crpf raising day
सीआरपीएफ

By

Published : Jul 27, 2020, 12:09 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को यहां सीआरपीएफ के 82वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे. साथ ही वह देशभर में तैनात बल के कर्मियों को वीडियो लिंक के जरिए संबोधित भी करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री शाह ने ट्वीट के माध्यम से सीआरपीएफ के 82वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं.

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि 'सीआरपीएफ के 82वें स्थापना दिवस पर सीआरपीएफ के सभी कर्मियों को बधाई. सीआरपीएफ हमारे राष्ट्र को सुरक्षित रखने में सबसे आगे है. बल के साहस और व्यवसायिकता की व्यापक रूप से प्रशंसा की जाती है. आने वाले वर्षों में सीआरपीएफ और भी अधिक ऊंचाइयां हासिल करे'

मोदी का ट्वीट

इस मौके पर सीआरपीएफ के महानिदेशक डॉ. आनंद प्रकाश माहेश्वरी ने कहा कि 'हम ऋणी हैं उन सब शहीदों के जिन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया. 2200 से अधिक वीरों ने शहादत दी है. यह बल उनके त्याग और बलिदान को वीरोत्सव के रूप में मनाता है. लगभग 2000 वीरता पदकों से इस देश ने इस बल को अलंकृत किया है.

समारोह का आयोजन बल के लोधी रोड स्थित मुख्यालय में किया जाएगा.

शाह का ट्वीट

शाह की ओर से मध्य प्रदेश के नीमच में शहीदों को पुष्पांजलि भी दी जाएगी. ब्रिटिश राज में नीमच में ही 27 जुलाई 1939 को बल की पहली बटालियन की स्थापना की गई थी. उस समय इसे क्राउन रिप्रजेंटेटिव्ज पुलिस (सीआरपी) कहा जाता था.

देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारतीय संघ के तहत 1949 में इसका नाम बदलकर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details