मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के लातूर में एक रैली को संबोधित किया. रैली में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी मौजूद रहे.पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है. आपने देखा होगा कल-परसों, कैसे कांग्रेस के करीबियों के घर से बक्सों में भरे हुए नोट मिल रहे हैं. नोट से वोट खरीदने का ये पाप इनकी राजनीतिक संस्कृति रही है.
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि, क्या आपका पहला वोट, गरीब को पक्का घर मिले उसके लिए समर्पित हो सकता है क्या? किसान को खेत में पानी मिले उसके लिए समर्पित हो सकता है क्या? गरीब से गरीब को आरोग्य की सेवा मिले उसके लिए समर्पित हो सकता है क्या?
मैं अपने first time voter से कहना चाहता हूं कि क्या आपका पहला वोट पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले वीर जवानों के लिए समर्पित हो सकता है क्या? क्या आपका पहला वोट पुलवामा में शहीद हुए हमारे वीर जवानों के लिए समर्पित हो सकता है क्या?
मोदी ने जनता से कहा कि पहला वोट आप देश के लिए दें, पहला वोट देश को मजबूत बनाने के लिए दें, पहला वोट देश में मजबूत सरकार बनाने के लिए दें. कांग्रेस के घोषणापत्र को ढकोसला पत्र बताते हुए उन्होंने कहा कि इस कांग्रेस के ढकोसलापत्र की आयु केवल 23 मई तक है. हमारा संकल्प पत्र आने वाले 5 वर्षों के लिए है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लातूर की रैली में प्रतिपक्ष कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो बात कांग्रेस का ढकोसला पत्र कह रहा है, वही बात पाकिस्तान भी कह रहा है.