पिथौरागढ़: मदकोट इलाके में बीती देर रात एक कार गोरी नदी में जा गिरी. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार देर रात की है.
पढे़ं-गुरु पूर्णिमा: हरिद्वार में आस्था की डुबकी लगा रहे लोग, चंद्रग्रहण पर जानें ज्योतिष की राय
कार सवार सभी लोग मदकोट से मुनस्यारी की तरफ जा रहे थे. बीच रास्ते में कार अनियंत्रित होकर पहाड़ से गोरी नदी में गिर गई. इस घटना में महान सर्वेयर नैन सिंह रावत के पोते कवींद्र रावत, हरीश बिष्ट और धीरज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को बाहर निकाला गया. घटनास्थल पर तेज बारिश और अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू कार्य में परेशानी आई.