दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनुच्छेद 370 को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई करेगा SC

केंद्र के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के फैसले को लेकर कई याचिकाएं दायर की गई हैं. इन याचिकाओं पर SC द्वारा सुनवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

याचिकाओं पर सुनवाई करेगा SC

By

Published : Aug 28, 2019, 3:29 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 1:27 PM IST

नई दिल्लीः अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को रद्द करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली कई याचिकाएं हैं. इन्हीं याचिकाओं पर हाई कोर्ट द्वारा सुनवाई करने का कार्यक्रम है.

बता दें सुनवाई का यह कार्यक्रम बुधवार को है.

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में संचार पर पाबंदियों सहित अन्य प्रतिबंधों को हटाने की मांग करते हुए ये याचिकाएं दायर की गई हैं.

दरअसल, संचार पर पाबंदियां पत्रकारों के पेशेवर कर्तव्यों को पूरा करने की राह में बाधक बन रही हैं.

आपको बता दें कि अनुच्छेद 370 रद्द करने के फैसले के खिलाफ याचिका अधिवक्ता एमएल शर्मा ने दायर की है, जबकि नेशनल कांफ्रेंस सांसद मोहम्मद अकबर लोन और न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी ने जम्मू कश्मीर के संवैधानिक दर्जे में केंद्र द्वारा किये गए बदलावों को चुनौती दी है.

पढे़ंः कांग्रेस अनुच्छेद 370 हटाने का नहीं, उसके तरीके का विरोध कर रही : सुबोधकांत सहाय

पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल, जेएनयू की पूर्व छात्रा शेहला रशीद और राधा कुमार जैसे प्रख्यात हस्तियों सहित अन्य भी इसमें शामिल हैं.

माकपा नेता सीताराम येचुरी ने भी एक याचिका दायर कर अपनी पार्टी के नेता मोहम्मद तारिगामी को पेश करने की मांग की है, जिन्हें अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है.

अनुच्छेद 370 से जुड़े सभी विषय और इसके बाद के घटनाक्रम प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हैं.

Last Updated : Sep 28, 2019, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details