पटना : बिहार में बारिश और वज्रपात का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे मे राज्य के अलग-अलग सात जिलों में आसमानी बिजली (वज्रपात) गिरने से और 23 लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग ने 15 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. इसमें पटना, भोजपुर, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, भभुआ, रोहतास, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बक्सर, सिवान ,अररिया और किशनगंज शामिल हैं.
मौसम विभाग ने राज्य के पटना, भोजपुर, वैशाली, नालंदा सहित एक दर्जन से ज्यादा जिलों में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है.
वज्रपात से बिहार के सारण और भोजपुर जिले में चार, जहानाबाद में दो, पटना में एक, कैमूर में एक, बक्सर में एक लोगों की मौत हो गई है. वहीं रिविलगंज प्रखंड के पचपतरा में आकाशीय बिजली गिरने से खेत मे काम कर रहे पांच लोग झुलस गए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लोगों से खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतने तथा खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि खराब मौसम में घर के अंदर ही रहें और सुरक्षित रहें.
इससे पहले, राज्य में गुरुवार को भी विभिन्न जिलों में वज्रपात की चपेट में आने से 26 लोगों की मौत हुई थी. पटना में छह, पूर्वी चंपारण में चार, समस्तीपुर में सात, कटिहार में तीन, शिवहर व मधेपुरा में दो-दो तथा पूर्णिया और पश्चिमी चंपारण जिले में एक-एक व्यक्ति की वज्रपात से मौत हो गई थी.