श्रीनगर : पीपुल्स एलायंस फार गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) में मतभेद की खबरें आ रही है, क्योंकि एलायंस के वरिष्ठ नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं. पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के दो वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी प्रमुख सजाद लोन को पत्र लिखा है और पीएजीडी गठबंधन पर सवाल उठाया है.
गुपकार एलायंस में नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, पीपुल्स कॉन्फेंस, सीपीआई (एम) पीपुल्स यूनाइटेड फ्रंट, पैंथर्स पार्टी और अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस शामिल है. इन सभी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और आर्टिकल 35ए की वापसी की लड़ाई साथ लड़ने का संकल्प लिया है.
इस गठबंधन की अध्यक्षता नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला कर रहे हैं. वहीं पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती इसकी उपाध्यक्ष हैं.
भले ही राजनीतिक दलों ने एक साथ आकर डीडीसी का चुनाव लड़ा, लेकिन गनी वकील, अंसारी, पीडीपी के फैयाज अहमद मीर और नेकां के बशारत बुखारी सहित कई नेता गठबंधन के खिलाफ सार्वजनिक रूप से सवाल उठाए हैं.
एलायंस के बीच असहमति तब बढ़ी, जब सजाद लोन और अपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की.
ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए अब्दुल गनी वकिल ने कहा कि उन्होंने गठबंधन बनाने के शुरुआती चरण के दौरान सजाद लोन के साथ चिंता जताई थी. साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने गठबंधन के बारे में नेकां और पीडीपी की गंभीरता के बारे में भी सवाल उठाए थे. मैंने पूछा था कि अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए उनका रोडमैप क्या था.
उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सजाद लोन जल्द ही पार्टी के कार्यकारी निकाय की बैठक बुलाकर इन मुद्दों पर चर्चा करेंगे.