दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मिला दुर्लभ पैंगोलिन, पार्क प्रशासन में खुशी की लहर

रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे एक गांव में दुर्लभ पैंगोलिन की दस्तक से कॉर्बेट प्रशासन में खुशी की लहर है. जिसे रेस्क्यू कर कॉर्बेट के कोर जोन में सुरक्षित छोड़ दिया गया है. वहीं, पैंगोलिन की मौजूदगी को कॉर्बेट प्रशासन अच्छा संकेत मान रहा है.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मिला दुर्लभ पैंगोलिन

By

Published : Aug 31, 2019, 3:40 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 10:41 PM IST

रामनगरः उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे एक गांव में मैमल प्रजाति का एक पैंगोलिन मिला है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पैंगोलिन मिलने की सूचना कार्बेट के आला-अधिकारियों को दी.

सूचना पर पहुंची टीम ने पैंगोलिन का रेस्क्यू कर कॉर्बेट के कोर जोन में सुरक्षित छोड़ दिया है. वहीं, कार्बेट में दुर्लभ प्रजाति के इस जीव के मिलने के बाद पार्क प्रशासन में खुशी की लहर है.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मिला दुर्लभ पैंगोलिन, देखें वीडियो...

जानकारी के मुताबिक, रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे एक गांव में पैंगोलिन नाम का एक वन्यजीव घुस गया था. इस अजीब से जीव को देखकर ग्रामीण चौंक गए. जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना कॉर्बेट प्रशासन को दी.

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम और सर्प विशेषज्ञ पैंगोलिन के रेस्क्यू के लिए गांव पहुंची. वहीं, टीम ने पैंगोलिन का सकुशल रेस्क्यू कर कॉर्बेट के अधिकारियों की निगरानी में घने जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में स्पेशल प्रजाति के लंगूर, पूरे विश्व में सिर्फ चंबा में ही पाए जाने का दावा

बता दें कि, पैंगोलिन एक दुर्लभ प्रजाति का वन्य जीव है. जो कॉर्बेट में काफी कम पाई जाती है. मैमल प्रजाति के इस जीव को आम भाषा में चींटी खोर और सल्लू सांप के नाम से भी जाना जाता है. कॉर्बेट प्रशासन ने पैंगोलिन मिलने पर इसे अच्छा संकेत बताया है.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार का कहना है कि पैंगोलिन इकोलॉजी को स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. इस पैंगोलिन मिलने के बाद पार्क में इसकी मौजूदगी के अच्छे संकेत मिले हैं.

Last Updated : Sep 28, 2019, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details