दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : गांव के मेले में उमड़ी भीड़, पंचायत विकास अधिकारी निलंबित

पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन का यह तीसरा चरण चल रहा है. वहीं लॉकडाउन को सही से पालन कराने में कुछ अधिकारी लापरवाही बरतते हुए भी देखे जा रहे हैं. कर्नाटक में ऐसे ही एक पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया, जिसने गांव में मेले के आयोजन की अनुमति दी थी.

etvbharat
मेले में जुटे लोग

By

Published : May 15, 2020, 11:03 AM IST

रामनगर (कर्नाटक) : कर्नाटक के रामनगर जिले के एक गांव में गुरुवार को मेले के आयोजन की अनुमति देने के बाद वहां के पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के मानदंडों को धता बताते हुए कोलागोंडानहल्ली गांव में बड़ी संख्या में लोग एक जगह इकट्ठा हुए थे. पंचायत विकास अधिकाराी एनसी कलामत्त से अनुमति मिलने के बाद गांव में आयोजित मेले में ये लोग आए थे.

लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के मामले पर तहसीलदार की रिपोर्ट आने के बाद रामनगर के उपायुक्त ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अधिकारी को निलंबित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details