पटना : साइबर क्राइम वर्तमान दौर की बड़ी चुनौती है. ताजा घटनाक्रम में पटना लॉ कॉलेज की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है. बताया जाता है कि कॉलेज की वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक किया है. जानकारी के अनुसार हंटर बज्वा नामक संगठन ने इस कॉलेज की वेबसाइट को हैक किया है.
हैकर्स ने खुलेआम चुनौती देते हुए लिखा है कि 'वीआर पाकिस्तानी हैकर्स' आज लॉ कॉलेज साइट को हैक किया गया है'. हैकर्स ने अपनी जानकारी देते हुए लिखा है कि वे पाकिस्तानी हैकर्स हैं और रोज ढेर सारी वेबसाइट्स हैक करते हैं.