दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान के हैकर्स ने पटना लॉ कॉलेज की वेबसाइट हैक की

साइबर क्राइम के एक सनसनीखेज घटनाक्रम में पाकिस्तान के हैकर्स ने पटना लॉ कॉलेज की वेबसाइट हैक की है.

patna-law-college-website hacked
पटना लॉ कॉलेज की वेबसाइट हैक

By

Published : May 21, 2020, 4:14 PM IST

Updated : May 21, 2020, 6:03 PM IST

पटना : साइबर क्राइम वर्तमान दौर की बड़ी चुनौती है. ताजा घटनाक्रम में पटना लॉ कॉलेज की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है. बताया जाता है कि कॉलेज की वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक किया है. जानकारी के अनुसार हंटर बज्वा नामक संगठन ने इस कॉलेज की वेबसाइट को हैक किया है.

हैकर्स ने खुलेआम चुनौती देते हुए लिखा है कि 'वीआर पाकिस्तानी हैकर्स' आज लॉ कॉलेज साइट को हैक किया गया है'. हैकर्स ने अपनी जानकारी देते हुए लिखा है कि वे पाकिस्तानी हैकर्स हैं और रोज ढेर सारी वेबसाइट्स हैक करते हैं.

जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता

जांच में जुटी पटना पुलिस

इस मामले की सूचना मिलते ही लॉ कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने अपने सोशल अकाउंट के जरिए एक-दूसरे को ये जानकारी साझा करनी शुरू कर दी. इसके बाद लॉ कॉलेज प्रशासन को इस पूरे मामले की जानकारी हुई. कॉलेज प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ साइबर सेल से इसकी शिकायत की है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच साइबर सेल और पटना पुलिस कर रही है.

वेबसाइट पर दिखने वाली जानकारी
Last Updated : May 21, 2020, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details