श्रीनगर : पाकिस्तान आर्मी ने सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में गोलीबारी की. पाक सैनिकों द्वारा राजौरी के नौशेरा सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया है.
लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंदर आनंद, पीआरओ (डिफेंस) ने बताया कि राजौरी के नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान आर्मी ने बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया. हमारे सैनिकों ने भी पाकिस्तान की फायरिंग का मजबूती से जवाब दिया. इस दौरान हवलदार दीपक कर्की गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनका निधन हो गई.
लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंदर आनंद ने कहा कि शहीद हवलदार दीपक कर्की एक बहादुर, अत्यधिक ऊर्जावान और ईमानदार सैनिक थे. उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा.
पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है. सोमवार सुबह एक बार फिर राजौरी के नौशेरा सेक्टर और पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया और सीमा पार से गोलीबारी की गई. इसके बाद भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया.