इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार ने हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा को बैन कर दिया है. इसके सहयोगी संगठन फलाह-ए-इंसानियत को भी बैन किया गया है. हाफिज सईद 26/11 मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड है.
बता दें कि इससे एक दिन पूर्व ही मीडिया रिपोर्ट्स में ये सामने आया था कि ये आतंकी संगठन अब तक सिर्फ वॉचलिस्ट में ही हैं.
पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने आतंकवाद विरोधी अधिनियम-1997 के तहत इन संगठनों को बैन किया है. बीते सोमवार तक ये संगठन NCTA की वेबसाइट पर निगरानी संगठनों की सूची में रखे गए थे. निगरानी संगठनों की सूची में 70 संगठन शामिल हैं. इसके बाद मंगलवार को इन्हें प्रतिबंधित संगठनों की सूची में डाला गया.
इससे पहले पाकिस्तान आतंकी मसूद अजहर के भाई और बेटे समेत 44 लोगों को हिरासत में ले चुका है.
सूची के नीचे एक नोट है, जिसमें लिखा है, 'इस सूची को 05 मार्च, 2019 तक अद्यतन किया गया है और NACTA द्वारा तैयार किया गया है. यह आंतरिक मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचनाओं के आधार पर तैयार किया गया है.'
भारतीय मीडिया द्वारा रिपोर्ट किए जाने के एक दिन बाद यह घटनाक्रम सामने आया है कि दोनों संगठन केवल वॉचलिस्ट में हैं.
21 फरवरी को पाकिस्तान सरकार ने घोषणा की थी कि 14 फरवरी के पुलवामा आतंकी हमले के बाद उग्रवादी समूहों पर लगाम लगाने के लिए गहन वैश्विक दबाव के बीच उसने JuD और FIF पर प्रतिबंध लगा दिया था. पुलवामा हमले में 40 CRPF जवानों की मौत हो गई थी.