दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

द ऑक्सफोर्ड यूनियन डिबेट में विचार रखने के लिए ममता बनर्जी आमंत्रित

ममता बनर्जी पहली भारतीय महिला नेता हैं, जिन्हें 1823 में इसकी शुरुआत के बाद से आमंत्रित किया गया है. ऑक्सफोर्ड यूनियन को दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित और प्रमुख छात्रों का समूह माना जाता है. ममता बनर्जी ने खुद एक छात्र नेता के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. पढ़ें विस्तार से...

By

Published : Jul 10, 2020, 1:48 PM IST

Mamata Banerjee
ममता बनर्जी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अगले साल 'द ऑक्सफोर्ड यूनियन डिबेट' में अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया गया है. तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

विश्व के सबसे प्रतिष्ठित छात्र संघ समझी जानी वाली 'ऑक्सफोर्ड यूनियन' ने बनर्जी को 2017 में भी आमंत्रित किया था.

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'उन्हें बुधवार को निमंत्रण मिला. संभवत: वह इसमें शामिल होंगी.'

ऑक्सफोर्ड यूनियन सोसाइटी की 2021 के शुरुआती महीनों में वाद-विवाद का आयोजन करने की योजना है.

ममता बनर्जी पहली भारतीय महिला नेता हैं, जिन्हें 1823 में इसकी शुरुआत के बाद आमंत्रित किया गया है. ऑक्सफोर्ड यूनियन को दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित और प्रमुख छात्रों का समूह माना जाता है. ममता बनर्जी ने खुद एक छात्र नेता के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी.

इससे पहले वैश्विक नेताओं जैसे अमेरिकी राष्ट्रपतियों रोनाल्ड रीगन, जिमी कार्टर, रिचर्ड निक्सन और बिल क्लिंटन और ब्रिटिश प्रधानमंत्रियों विंस्टन चर्चिल, मार्गरेट थैचर, डेविड कैमरन और थेरेसा मे ऑक्सफोर्ड यूनियन डिबेट में भाग ले चुके हैं. अल्बर्ट आइंस्टीन, माइकल जैक्सन और दलाई लामा जैसे दिग्गजों ने भी इस समारोह में हिस्सा लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details