नई दिल्ली : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित अयोध्या यात्रा का विरोध किया है.
ओवैसी ने कहा है कि बतौर प्रधानमंत्री अयोध्या में भूमिपूजन कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी का शामिल होना उनके संवैधानिक शपथ का उल्लंघन होगा. ओवैसी ने आगे कहा कि धर्मनिरपेक्षता संविधान के बुनियादी ढांचे का हिस्सा है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी पांच अगस्त को अयोध्या जाने का कार्यक्रम है. वहां पर वह राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
पढ़ें :-राम मंदिर भूमिपूजन में नहीं जाएंगे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद, कहा- सही समय नहीं
ओवैसी ने कहा, 'हम यह नहीं भूल सकते कि बाबरी 400 साल से अधिक समय तक अयोध्या में रही और 1992 में आपराधिक भीड़ द्वारा इसे ध्वस्त कर दिया गया.'