नई दिल्ली : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को लेकर कहा कि यह देश में NRC लागू करने की ओर पहला कदम है.
उन्होंने कहा कि सरकार नागरिकता अधिनियम, 1955 के मुताबिक NPR लाने जा रहे हैं, तो क्या यह एनआरसी से जुड़ा हुआ नहीं है?
पढे़ं : मोदी सरकार का बड़ा फैसला : जम्मू-कश्मीर से हटाई गईं अर्धसैनिक बलों की 72 टुकड़ियां
ओवैसी ने सवाल किया, 'गृहमंत्री अमित शाह देश को गुमराह क्यों कर रहे हैं? उन्होंने (अमित शाह) मेरा नाम संसद में लिया और कहा ओवैसी एनआरसी को पूरे देश में लागू किया जाएगा. अमित शाह साहब, जिस वक्त तक सूरज पूर्व दिशा से उगता रहेगा, हम सच बोलते रहेंगे.