नई दिल्ली: लोकसभा में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मोमिनीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी के बीच नोकझोंक देखने को मिली. ओवैसी ने कहा कि आप गृह मंत्री हैं तो डराइए मत. उनकी इस बात पर शाह ने कहा कि वह डरा नहीं रहे हैं, लेकिन अगर डर जेहन में है तो क्या किया जा सकता है.
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (संशोधन) विधेयक 2019 पर चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के सत्यपाल सिंह ने कहा कि हैदराबाद के एक पुलिस प्रमुख को एक नेता ने एक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने से रोका था और कहा कि वह कार्रवाई आगे बढ़ाते हैं तो उनके लिए मुश्किल हो जाएगी.
पढ़ें:लोकसभा मॉनसून सत्र: NIA संशोधन बिल 2019 लोकसभा में पारित