महात्मा गांधी ने कहा था कि, 'धरती, जल और वायु हमें उधार में मिले हैं, ये हमें हमारे पूर्वजों से विरासत में नहीं मिले हैं. हमारी जिम्मेदारी है कि हम इन्हें सही हालत में अपनी आने वाली पीढियों को सौंप दें. आज की पीढ़ी खुले तौर पर उन लोगों से सवाल पूछ रही है, जिन्होंने विकास के नाम पर पर्यावरण का विनाश किया है और पृथ्वी को एक जलते गोले का रूप दे दिया है. यही नहीं, धरती से होने वाले कार्बन उत्सर्जन से वातावरण को खासा नुकसान पहुंच रहा है.
स्वीडन की ग्रेटा थनबर्ग ने मैड्रिड में सीओपी 25 सम्मेलन में यह सवाल किया था कि ऐसे समय में, जब हम तेजी से पर्यावरण का विनाश कर रहे हैं, दुनिया के देश इसके समाधान के लिए कोई ठोस कदम उठाते क्यों नजर नही आ रहे हैं?
इस सम्मेलन का लक्ष्य था, 2015 पेरिस समझौते को लागू करना, नए दिशा निर्देशों को बनाना और विश्व के देशों के लिए अपने यहां कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए लक्ष्यों का निर्धारण. लेकिन 14 दिन के इस सम्मेलन से कोई फायदा नही हुआ, क्योंकि इनमें से किसी भी दिशा में कोई समझौता नहीं हुआ.
दुनियाभर में प्रति व्यक्ति कार्बन उत्सर्जन सालाना करीब 1.3 टन दर्ज किया गया. इसमें, अमेरिका का हिस्सा 4.5 टन, चीन 1.9 टन, यूरोपीय संघ 1.8 टन, और भारत 0.5 टन रहा.
संयुक्त राष्ट्र ने पिछले साल 59% कार्बन उत्सर्जन करने वाले देशों के नाम जाहिर किए थे. इनमे, चीन (28%), अमेरिका (15%), यूरोपीय संघ (9%), और भारत (7%) शामिल हैं. पेरिस समझौते से एक महीना पहले अमेरिका ने अपने कदम पीछे खींच लिये, इसके चलते चीन और भारत पर अपने यहां कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य निर्धारित करने का दबाव और बढ़ गया है. यह सम्मेलन इन्ही कारणों से महज कागजी खानापूर्ति का मौका बनकर रह गया.
हालांकि भारत ने और देशों से बेहतर प्रदर्शन किया और किसी दबाव में आने से मना करते हुए कहा कि, विकसित देशों को गरीब और विकासशील देशों पर दबाव डालने का कोई हक नही है. पर्यावरण, जो मनुष्य के लिए जीवनदायी है, इन दिनों मनुष्य से ही अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है.
दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि विकास और तरक्की के नाम पर औद्योगिक इकाइयों वाले देश लगातार कार्बन उत्सर्जन से पर्यावरण और वातावरण में जहर घोल रहे हैं.
28 देशों वाले ईयू ने संयुक्त राष्ट्र के जीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने को तैयार करने का वादा किया है। इसके चलते भारत और चीन पर भी दबाव बढ़ने लगा है.