दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैदराबाद में भारी बारिश, लोगों से बाहर नहीं निकलने की अपील - हैदराबाद में भारी बारिश

हैदराबाद में मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने हैदराबाद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. यातायात भी बुरी तरह बाधित हुआ है.

हैदराबाद में मूसलाधार बारिश
हैदराबाद में मूसलाधार बारिश

By

Published : Oct 13, 2020, 9:30 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 12:16 AM IST

हैदराबाद : चक्रवात के प्रभाव से हैदराबाद में जोरदार बारिश हो रही है. दो दिन से लगातार हो रही बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. हैदराबाद में लगातार हुई बारिश के बाद मेट्रो ट्रेन के लिए बने ब्रिज से पानी झरने की तरह गिरता दिखाई दिया.

हैदराबाद में भारी बारिश के बाद मेट्रो ट्रेन के ब्रिज से गिर रहा पानी

लगातार हुई बारिश और जलजमाव के कारण यातायात पर भी बुरा असर पड़ा है.

हैदराबाद में ऑरेंज अलर्ट जारी.

बाढ़ के कारण कोटि, बेगम बाजार, नामपल्ली, बशीरबाग, नारायणगुडा और अन्य जगहों पर सड़कें बंद हो गईं हैं. कई इलाकों में घुटने तक पानी भर गया है. मोटर साइकिल और पैदल चलने वालों के लिए गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है.

विधायक सुधीर रेड्डी ने एलबी नगर के आस-पास के जल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. हिमायतसागर परियोजना मूसलाधार बारिश के कारण पूरा भर गया. जीएचएमसी और रंगारेड्डी जिले को मौसम विभाग ने सतर्क किया था.

विजयवाड़ा हाईवे पर भारी बारिश के बाद का नजारा.

बता दें कि, मौसम विभाग ने हैदराबाद सहित राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इस संदर्भ में मौसम विभाग ने हैदराबाद में एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी हैदराबाद ने उत्तरी और पश्चिमी तेलंगाना जिलों में भी चेतावनी जारी की है. पूर्वी और मध्य तेलंगाना जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

चक्रवात के प्रभाव के कारण पसुममुला और अब्दुल्लापुर में 11.5 सेमी बारिश हुई और हयातनगर में 6.5 सेमी बारिश हुई, इब्राहिमपटनम क्षेत्र में 12.6 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई. जीएचएमसी के आपदा प्रबंधन विभाग ने हिंडनलैंड में लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है.

हैदराबाद में भारी बारिश.

आपदा प्रबंधन के निदेशक विश्वजीत ने लोगों से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं आने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा से निपटने के लिए 90 से अधिक टीमें तैयार हैं.

Last Updated : Oct 14, 2020, 12:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details