दिल्ली

delhi

विपक्षी दल सशस्त्र बलों का मनोबल गिरा रहे हैं : नड्डा

By

Published : Jun 21, 2020, 6:46 AM IST

चीन की गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच खूनी भिड़ंत हुई थी. इसमें देश के 20 जवान शहीद हो गए थे. वहीं चीन के 35 सैनिकों के मारे जाने की खबर थी. इस पर कांग्रेस ने कई सवाल उठाए थे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षी दल को आड़े हाथ लिया.

12
123

हैदराबाद : भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के मुद्दे को लेकर कई सवाल उठाने पर कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए शनिवार को कहा कि इससे केवल सशस्त्र बलों का मनोबल गिरेगा.

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी इस मुद्दे पर नकारात्मक भाषा और निराधार तर्क रखने का आरोप लगाया.

गांधी ने सवाल उठाया था कि क्यों निहत्थे जवानों को चीनी सेना से लड़ना पड़ा और आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री ने चीन के आक्रामक रुख के आगे भारतीय क्षेत्र का समर्पण कर दिया.

नड्डा केंद्र में भाजपा नीत राजग सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरे होने के मौके पर यहां एक डिजिटल रैली को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा ऐसे मुद्दों पर सरकार के साथ खड़ी रही है, चाहे वह विपक्ष में रही हो.

उन्होंने 1962, 1965 और 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम का उदाहरण दिया.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लेकिन कांग्रेस ने कारगिल मुद्दे पर राज्यसभा का सत्र बुला लिया था और हर तरह के सवाल उठाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details