नई दिल्ली : वनप्लस ने कुछ समय पहले ही अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो लॉन्च किए हैं. कंपनी ने अब दोनों स्मार्टफोन को हाई कैमरा क्वॉलिटी और अन्य सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट किया है.
वनप्लस 8 प्रो इस समय भारत में सबसे अच्छे एंड्रॉइड स्मार्टफोन में से एक माना जा रहा है. अब यह देखना है कि वनप्लस 8 (8 जीबी रैम + 128 जीबी) में क्या खास है.
वनप्लस 8 6GB +128GB वैरिएंट के साथ 41,999 रुपये से शुरू होता है. वहीं 8GB +128GB वैरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है.
वहीं, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप-ऑफ-लाइन मॉडल की कीमत 49,999 रुपये है.
कलर ऑप्शन की बात करें तो यह स्मार्टफोन ग्लेशियल ग्रीन, ओनेक्स ब्लैक और इंटरस्टेलर ग्लो में उपलब्ध है.
वनप्लस 8 की डिजाइन वनप्लस 8 प्रो के जैसी ही है. इसमें स्क्रीन में लेफ्ट साइड कॉर्नर में एक गोला पंच-होल कैमरा कटआउट दिया गया है.
फोन की बॉडी के चारों साइड एक मेटल फ्रेम लगी होती है.
लेफ्ट और राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर पावर बटन और सिग्नेचर वनप्लस नोटिफिकेशन स्लाइडर रखे गए हैं.
बटन तक पहुंचना आसान है और हमेशा की तरह अलर्ट स्लाइडर का इस्तेमाल भी आसान है. यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, सिम ट्रे, और मुख्य स्पीकर नीचे की तरफ पंक्तिबद्ध हैं.
फोन के पीछे साइड वर्टिकली मैन कैमरा है.
वनप्लस 8 में 6.55 इंच का फ्लुइड डिस्प्ले 90Hz रेट के साथ सिनेमेटिक व्यू देता है. डिस्प्ले ब्राइट, शार्प और वाइब्रेंट है.
यह भी पढ़ें-भारत में वनप्लस टीवी लॉन्च, मेक इन इंडिया का समर्थन
यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें f/1.75 लेंस के साथ 48MP Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर, f/2.4 मैक्रो लेंस के साथ 2MP सेकेंडरी सेंसर और f/2.2 लेंस के साथ 16MP सेंसर शामिल है. फोन 30/60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है.