दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेटली के सम्मान में पंजाब सरकार ने की एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा - पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के सम्मान में पंजाब सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. बता दें, बीते रोज अरुण जेटली का दिल्ली के एम्स अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. पढ़ें पूरी खबर...

डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 25, 2019, 9:17 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:16 AM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: पंजाब सरकार पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के सम्मान में सोमवार को राजकीय शोक रखेगी. राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि शोक की अवधि के दौरान सरकारी दफ्तरों में कोई मनोरंजन गतिविधि नहीं होगी.

आपको बता दें, जेटली (66) का शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) अस्पताल में निधन हो गया था. उन्हें नौ अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब से उनका इलाज चल रहा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले मंत्रिमंडल में भाजपा के दिग्गज नेता जेटली ने वित्तमंत्री का कार्यभार 2014 से 2018 तक संभाला था. इससे पहले वह राज्यसभा में 2009 से 2014 तक नेता प्रतिपक्ष रहे.

पढ़ें:अरुण जेटली पंचतत्व में विलीन, बेटे रोहन ने दी मुखाग्नि

बता दें, जेटली का अंतिम संस्कार आज निगम बोध घाट पर अपराह्न् दो बजे किया गया. जेटली के पार्थिव शरीर को उनके कैलाश कॉलोनी स्थित आवास पर रखा गया था. इसके अलावा पार्टी कार्यकता और अन्य लोग जेटली के अंतिम दर्शन कर सकें इसके लिए आज करीब 10 बजे भाजपा मुख्यालय में भी उनके पार्थिव शरीर को रखा गया था.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, हरदीप पुरी, जितेंद्र सिंह, अनुराग ठाकुर, भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मनोज तिवारी, रमेश बिधूड़ी सहित कई अन्य लोगों ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी.

Last Updated : Sep 28, 2019, 6:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details