नई दिल्ली/चंडीगढ़: पंजाब सरकार पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के सम्मान में सोमवार को राजकीय शोक रखेगी. राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि शोक की अवधि के दौरान सरकारी दफ्तरों में कोई मनोरंजन गतिविधि नहीं होगी.
आपको बता दें, जेटली (66) का शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) अस्पताल में निधन हो गया था. उन्हें नौ अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब से उनका इलाज चल रहा था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले मंत्रिमंडल में भाजपा के दिग्गज नेता जेटली ने वित्तमंत्री का कार्यभार 2014 से 2018 तक संभाला था. इससे पहले वह राज्यसभा में 2009 से 2014 तक नेता प्रतिपक्ष रहे.