दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ाया लॉकडाउन, उमर अब्दुल्ला ने कहा- जरूरी था - omar abdullah on corona lockdown

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बढ़ रहे कोरोना मामले को देखते हुए तीन मई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी.उनके इस फैसले को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी था. पढ़ें पूरी खबर...

उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला

By

Published : Apr 14, 2020, 1:41 PM IST

श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न खतरे के मद्देनजर लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने का फैसला जरूरी कदम था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की घोषणा करने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, 'हम में से कोई नहीं चाहता था कि बंद की अवधि तीन मई तक बढ़ाई जाए, लेकिन कोविड-19 के कारण हम जिस खतरे का सामना कर रहे हैं, यह जरूरी है. मई में बंद की अवधि और बढ़ाए जाने से बचने के लिए अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए हम जो कुछ कर सकते हैं वह करना चाहिए.'

उमर अब्दुल्ला का ट्वीट

अब्दुल्ला ने लोगों से इस मुश्किल वक्त में गरीबों की और समाज के कमजोर वर्गों की मदद करने की भी अपील की.

प्रधानमंत्री मोदी का एलान- देश में तीन मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन

उन्होंने कहा, 'हम गरीब लोगों और समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को इस संकट के वक्त से उबारने के लिए जो कुछ कर सकते हैं, वह करने के लिए देनदार हैं, चाहे आर्थिक रूप से या अन्य किसी तरीके से. सरकार इसमें पहल कर सकती है, लेकिन यह सिर्फ उसकी जिम्मेदारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details