भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार के स्कूल और मास शिक्षा विभाग ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर शैक्षणिक सत्र 2020-21 के दौरान प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च कक्षाओं में प्रवेश के लिए SOP (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी किया है. SOP के मुताबिक, स्कूलों में प्रवेश कोरोना महामारी से संबंधित सावधानियों के पूर्ण अनुपालन के साथ किए जाएंगे.
बता दें कि ओडिशा सरकार ने कोरोना संकट के कारण पहले ही शैक्षणिक सत्र 2019-20 के प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों के छात्रों को प्रमोट किए जाने के संबंध में निर्देश जारी किए थे. इसके बाद सरकार ने प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में नए प्रवेश लेने के संबंध में निर्देश जारी किए थे. कहा गया था कि ये निर्देश सभी सरकारी/ सहायता प्राप्त और गैर-मान्यता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों, मदरसा और संस्कृत टोलों के लिए लागू होंगे.