दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा : शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए SOP जारी - शैक्षणिक सत्र 2020-21 के एडमिशन के लिए SOP

ओडिशा सरकार के स्कूल और मास शिक्षा विभाग ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर शैक्षणिक सत्र 2020-21 के दौरान प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च कक्षाओं में प्रवेश के लिए SOP (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी किया है. SOP के मुताबिक, स्कूलों में प्रवेश कोरोना महामारी से संबंधित सावधानियों के पूर्ण अनुपालन के साथ किए जाएंगे.

sop-for-admission-in-2020-21-session
शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए SOP

By

Published : Jun 12, 2020, 6:51 AM IST

Updated : Jun 12, 2020, 9:39 AM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार के स्कूल और मास शिक्षा विभाग ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर शैक्षणिक सत्र 2020-21 के दौरान प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च कक्षाओं में प्रवेश के लिए SOP (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी किया है. SOP के मुताबिक, स्कूलों में प्रवेश कोरोना महामारी से संबंधित सावधानियों के पूर्ण अनुपालन के साथ किए जाएंगे.

बता दें कि ओडिशा सरकार ने कोरोना संकट के कारण पहले ही शैक्षणिक सत्र 2019-20 के प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों के छात्रों को प्रमोट किए जाने के संबंध में निर्देश जारी किए थे. इसके बाद सरकार ने प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में नए प्रवेश लेने के संबंध में निर्देश जारी किए थे. कहा गया था कि ये निर्देश सभी सरकारी/ सहायता प्राप्त और गैर-मान्यता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों, मदरसा और संस्कृत टोलों के लिए लागू होंगे.

पढ़ें- कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच स्कूलों को खोलना उचित नहीं : विशेषज्ञ

सरकार ने अब संशोधन के साथ नए निर्देश जारी किए हैं, ये निर्देश केवल सरकारी / सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों और बीएसई / सीएचएसई, ओडिशा से संबद्ध सभी स्कूलों, राज्य मदरसा बोर्ड से संबद्ध मदरसों और ओडिशा आदर्श विद्यालयों पर लागू होंगे.

SOP में कहा गया है कि सभी बच्चों को आगे की कक्षाओं में प्रमोट किया जाएगा और छात्रों को उपयुक्त ग्रेड दिए जाएंगे. एक से सातवीं कक्षा तक के सभी छात्रों को शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए अगली कक्षा में पदोन्नत किया गया है. कक्षा 9 और 11 के छात्रों को प्रमोट करने के निर्देश भी जारी किए हैं. जिसमें कहा गया है कि स्कूल खुद पदोन्नति करेंगे. छात्रों / अभिभावकों की उपस्थिति की आवश्यकता नहीं होगी.

Last Updated : Jun 12, 2020, 9:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details