चेन्नई : आज तमिलनाडु से कोरोना संक्रमण के 527 नए केस आए. नए केस आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,550 हो गई है. तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि कुल संक्रमितों में से 2,107 लोगों का इलाज चल रहा है. राज्य में संक्रमण के कारण 31 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अज तक कुल 1,62,970 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है. तमिलनाडु में 36 सरकारी और 14 निजि लैब हैं, जहां नमूनों की जांच की जा रही है. जांच किए गए नमूनों में 1,58,558 को संक्रमित नहीं पाया गया है. 862 नमूनों के जांच की रिपोर्ट आना बाकी है.
आज तक कुल 1,409 संक्रमित ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. आज 30 लोगों को अस्पातल से छुट्टी दी गई.