दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अरुणाचल प्रदेश : सुरक्षा बलों ने एनएससीएन के आतंकी को किया ढेर - nscn k ya in Arunachal Pradesh

अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले में सुरक्षा बलों ने हमला करने वाले एनएससीएन (के-वाईए) के एक आतंकी को ढेर कर दिया है. मृत आतंकी के पास से एक राइफल एक .32 की पिस्तौल, तीन कारतूस और एक चीनी हैंड ग्रेनेड बरामद की गई है.

nscn k ya in Arunachal Pradesh
एनएससीएन के-वाईए आतंकी

By

Published : Oct 19, 2020, 8:48 AM IST

Updated : Oct 19, 2020, 3:09 PM IST

ईटानगर :अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठन एनएससीएन (के-वाईए) के एक आतंकी को ढेर कर दिया.

एक रक्षा प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, असम राइफल्स ने राज्य पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया और शनिवार को वक्का में छापा मारा तथा प्रतिबंधित संगठन के 'स्वयंभू सार्जेंट मेजर' गंजोम वंगसा को ढेर कर दिया.

रक्षा अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों की एक टीम ने वक्का में एनएससीएन (के-वाईए) के चार आतंकवादियों को देखा और उनसे आत्म समर्पण करने को कहा. आतंकवादियों ने टीम पर गोलीबारी कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों को जवाबी गोलीबारी करनी पड़ी.

मृत आतंकी के पास से एक राइफल, एक .32 की पिस्तौल, तीन कारतूस और एक चीनी हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है.

पढ़ें -भारत-चीन तनाव : आठवें दौर की सैन्य वार्ता, जवानों की वापसी पर होगा फैसला

लोंगडिंग के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बी तंगजंग ने बताया कि वंगसा जिले में कारोबारियों से उगाही करने में कथित रूप से शामिल रहा है.

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को उसके परिवार को सौंप दिया गया.

Last Updated : Oct 19, 2020, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details