मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) विधायक जितेंद्र अह्वाड ने रविवार को कहा कि यदि महाराष्ट्र में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) कवायद चलाई गई तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों से लगभग 98 प्रतिशत लोगों के पास इसके लिए दस्तावेज नहीं हैं.
अह्वाड ने संवाददाता सम्मेलन में सरकार द्वारा नियुक्त समिति के हवाले से दावा किया, महाराष्ट्र में एससी और एसटी की 98 प्रतिशत जनसंख्या के पास दस्तावेज नहीं हैं और इसलिए एनआरसी के नागरिकता प्रावधान के दायरे से वह बाहर रहेंगे.