नई दिल्ली : असम में नागरिकता संशोधन के कड़े विरोध के बाद लागू किया गया कर्फ्यू आज से हटाया जाएगा. इसके साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी बहाल हो जाएंगी. असम सरकार के वरिष्ठ मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
आपको बता दें, नागरिकता कानून के खिलाफ जारी विरोध के कारण देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए थे. पूर्वोत्तर के कई राज्यों में नाजुक हालातों को देखते हुए कर्फ्यू भी लागू किया गया है.
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर कड़े विरोध के बाद अब असम में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. इसके मद्देनजर असम सरकार आज राज्य में इंटरनेट सेवाएं बहाल करने और कर्फ्यू हटाने की घोषणा करेगी.