दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जनता की भलाई के लिए है आरोग्य सेतु ऐप : नोएडा जिलाधिकारी

दिल्ली के गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें. हालांकि, जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसा न करने पर उनके तरफ से कार्रवाई के कोई आदेश अभी जारी नहीं किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

noida-district-magistrate-suhas-ly-on-aarogya-setu-app
डिजाइन इमेज

By

Published : May 5, 2020, 8:55 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली के गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें. हालांकि, जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसा न करने पर उनके तरफ से कार्रवाई के कोई आदेश अभी जारी नहीं किए गए हैं.

जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने बताया कि जिले के 36 कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना जरूरी है. यह उनके फायदे के लिए ही है.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जिलाधिकारी ने कहा कि यह हम सब की भलाई के लिए है, ऐसे में अफवाहों पर विश्वास न करें. साथ ही उन्होंने गौतमबुद्ध नगर शहरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिला आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने में अव्वल नंबर पर है.

जिलाधिकारी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड नहीं करने पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई का कोई आदेश पारित नहीं किया गया है, लेकिन उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिलावासी आरोग्य सेतु ऐप जरूर डाउनलोड करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details